रामनगर – नेशनल हाइवे रामनगर-काशीपुर ग्राम हिम्मतपुर क्षेत्र में तीन कारों का एक्सीडेंट हो गया।एक के पीछे एक कारों के टकराने से कार क्षतिग्रस्त हो गई।पीरूमदरा चौकी के एएसआई नंदन सिंह नेगी ने बताया कि बुधवार की देर शाम गन्ना सेंटर से हाईवे पर आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली से बचने के लिए बोलेरो ने ब्रेक लगा कर हाईवे साइड खड़ी हुई उसके पीछे आ रही स्विफ्ट डिजायर कार ने भी तुरंत ब्रेक लगा दिये। लेकिन पीछे से आ रही तीसरी कार के ब्रेक नहीं लगे और उसने स्विफ्ट डिजायर कार पर टक्कर मार दी,फिर स्विफ्ट डिजायर कार आगे बढ़कर बोलेरो से जा टकराई।इस हादसे में कार सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।दो कारे क्षतिग्रस्त हो गई हैं।एक बड़ा हादसा होने से टल गया है।कारों मे बैठे सभी यात्री सुरक्षित हैं।