रामनगर – ब्लॉक में खंड विकास अधिकारी के कार्यकलापों से क्षुब्ध होकर ज्येष्ठ प्रमुख संजय नेगी ने अपनी सदस्यता के पद से इस्तीफा दे दिया है।सहायक पंचायत अधिकारी को प्रेषित पत्र में खंड विकास अधिकारी रामनगर पर लगाए कार्य न करने के आरोप,लगाये नये नये नियम निकालने के आरोप। जेष्ठ प्रमुख संजय नेगी ने बताया की हमारे ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी की कार्यप्रणाली से मैं क्षुब्ध हुँ। खंड विकास अधिकारी क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए रोज नई नियमावली जारी करते हैं, क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा नए नियमों कानूनों के पूछे जाने पर निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से अभद्रता करते हैं ।कहते हैं कि मनरेगा के अंतर्गत आप काम नहीं कर सकते हैं। जिससे हम अपने निर्वाचन क्षेत्र में काम नहीं कर पा रहे हैं, जिसकी वजह से हमें जनता का आक्रोश झेलना पड़ रहा है। इस कारण मैं अपने क्षेत्र में नहीं जा पा रहा हुँ।पढिये क्या कहा उन्होंने अपने इस्तीफे मे।



