रामनगर – पायनियर्स क्लब,रामनगर की बैठक पायनियर्स कार्यालय में सम्पन्न हुई। जिसमें पायनियर्स यूथ क्लब की रामनगर शाखा का गठन किया गया। जिसमे सर्वसम्मति से एडवोकेट हिमांशु अग्रवाल को संस्था का अध्यक्ष, प्रखर मित्तल सचिव, पुलकित माहेश्वरी उपाध्यक्ष, करन अग्रवाल उपसचिव, एडवोकेट प्रबल बंसल कोषाध्यक्ष, एडवोकेट प्रखर अग्रवाल कानूनी सलाहकार, सौरभ अग्रवाल व्यवस्थापक चुने गए। इस दौरान पायनियर संतोष मेहरोत्रा, पायनियर राकेश अग्रवाल ने नव कार्यकारिणी को शपथ दिलाई और साथ ही अपने विचार रखे। अध्यक्ष हिमांशु अग्रवाल ने संस्था का उद्देश्य रखते हुए बताया कि संस्था द्वारा असहाय प्रतिभावान बच्चो को खोजकर उनको निःशुल्क उचित शिक्षा दिला कर उनकी प्रतिभा को आगे बढ़ाया जाएगा वही सचिव प्रखर मित्तल द्वारा बताया गया कि संस्था समाज मे असहाय लोगो को निःशुल्क कानूनी सहायता दिलाएगी जिससे सुगम न्याय जरुरतमंद लोगो तक पहुंच सके
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2024/01/Ad-GirijaParamedical.jpeg)
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2023/06/Ad-RenaissanceCollege-4.jpeg)
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2023/06/Ad-TulsiPustakBhandar.jpeg)