रामनगर-पी•एन•जी राजकीय महाविद्यालय रामनगर के एनसीसी के सीनियर अंडर ऑफिसर राहुल रिखाडी का आई एम एस कैंप देहरादून के लिए हुआ चयन।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर
पी•एन•जी राजकीय स्नात्तर महाविद्यालय रामनगर के एनसीसी के सीनियर अंडर ऑफिसर राहुल रिखाडी का चयन आई एम एस कैंप देहरादून के लिए हुआ है।
कैंप देहरादून में 21/12/2020 से 8 /1/ 2021 तक संचालित होगा इस कैंप में क मैप रीडिंग ड्रिल भारत का इतिहास तथा आवश्यक विषयों की जानकारी दी जाएगी साथ ही आर्मी से जुड़ी सभी क्रियाकलापों रूबरू कराया जाएगा।
कैडिट् राहुल दिखा ली कि इस कैंप के चयन पर महाविद्यालय के एन सी सी अधिकारी कैप्टन धर्मेंद्र तिवारी तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एम सी पांडे ने कैंप के सफल संचालन के लिए शुभकामनाएं दी।

Ad_RCHMCT