रामनगर-जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नशे के खिलाफ अभियान के तहत अबुल कलाम प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के पर्यवेक्षण में कविन्द्र शर्मा चौकी प्रभारी पीरूमदारा के नेतृत्व पुलिस टीम कांस्टेबल पूरन, कांस्टेबल सुनील सैनी, कांस्टेबल नीरज के द्वारा रात्रि के समय पीरूमदारा क्षेत्र के जगंलों में अवैध कच्ची शराब की बिक्री की रोकथाम करने हेत सघन चेकिंगअभियान चलाया दौरान अभियान के थारी पीरूमदारा के जगंलों में बनी अवैध कच्ची शराब की भटिटयों को नष्ट करते हुये 02 ड्रम,पाइप, एक टयूब कच्ची शराब व करीब 500 लीटर लाहुन को नष्ट किया गया तथा मौके से अभियुक्त पाला सिह निवासी पीरूमदारा मौके से फरार होने में कामयाब रहा जिसके विरूद्व कोतवाली रामनगर में मुकदमा अपराध संख्याः- 17/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दाबिश दी जा रही है।पुलिस टीम मे कविन्द्र शर्मा चौकी प्रभारी पीरूमदारा ,कांस्टेबल पूरन, कांस्टेबल सुनील सैनी, कांस्टेबल नीरज मौजूद रहे।