रामनगर-पुलिस ने चैकिंग के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 1 को किया गिरफ्तार।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – प्रभारी निरीक्षक रामनगर के दिशा-निर्देशन मे चौकी पीरुमदारा में नियुक्त उ0नि0 दिलीप कुमार के नेतृत्व में पीरुमदारा क्षेत्र अंतर्गत सघन वाहन चेकिंग के दौरान मो0सा0 स्प्लेंडर नंबर UK 04 M 1601 का वाहन चालक मो0सा0 से संबंधित दस्तावेज नहीं दिखा पाया। संदिग्ध प्रतीत होने पर वाहन चालक से सख्ती के साथ पूछताछ की गई। ज्ञात हुआ कि उक्त मो0सा0 विगत दिनांक 28/05/2021 की रात्रि में मोहल्ला कॉर्बेट नगर रामनगर से चोरी की गई है। जिस संबंध में थाना रामनगर मे FIR NO- 317/21 धारा 379 IPC पंजीकृत है। अभियोग में धारा 411 आई.पी.सी. की बढ़ोतरी कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
पुलिस टीम में
1- उ0 नि0 दिलीप कुमार
2- कानि दलजीत सिंह
3- कानि परमजीत सिंह
4- कानि परमिंदर सिह