रामनगर – कोतवाली पुलिस ने दो युवकों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।एसएसआई जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि रविवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि दो युवक ठाकुरद्वारा से रामनगर स्मेक ला रहें हैं। बताया कि एसआई प्रीति पुलिस टीम के साथ मोहल्ला गुल्लरघट्टी पहुँची। और दोनों युवकों को साबरी मस्जिद के पास से स्मेक के साथ गिरफ्तार किया।पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम कॉर्बेट कॉलोनी निवासी सलमान बताया उसके क़ब्ज़े से 02.45 ग्राम स्मेक बरामद हुई और दूसरा नई बस्ती ठाकुरद्वारा निवासी वसीम बताया।उसके पास से 02.88 स्मेक बरामद हुई। उन्होंने बताया कि दोंनो आरोपियों से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह दोनों स्मेक ठाकुरद्वारा से ला रहें थे और वह रामनगर में बेचने की फिराक में थे ।बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 8 बी/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर सोमवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा।


