रामनगर – यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वच्छ भारत मुहिम को आगे बढ़ाते हुए ग्राम जोगीपुरा की प्रधान नरगिस एवं प्रधान प्रतिनिधि शकील अहमद ने अपने व्यक्तिगत प्रयासों से कूड़ा उठाने के लिए वाहन खरीदा।
अब यह वाहन गांव में घर घर जाकर निशुल्क कूड़ा निस्तारण का कार्य करेगा।
आज विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया ।
यह क्षेत्र में इस तरह का अपना अब तक का इकलौता प्रयास माना जा रहा है।
विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने महिला प्रधान नरगिस के इस कार्य की सराहना की है ।
इस अवसर पर घनश्याम शर्मा।, जगमोहन सिंह बिष्ट मो०हारून, पेशकार अहमद, मो०गुलजार, इकराम, अब्दुल कदीर,मो० सलीम, फईम , मतलूब उपस्थित रहे।।


