रामनगर-बर्ड फ्लू की आंशका को लेकर वन विभाग प्रवासी पक्षियों पर गस्त करके और ड्रोन से रख रहा है नजर।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – पूरे देश में इस समय बर्ड फ्लू का प्रकोप दिखता नजर आ रहा है। जिसमें कई पक्षियों की अब तक इस फ्लू से मौत हो चुकी है।वही उत्तराखंड में भी बर्ड फ्लू तेजी से फैल रहा है। जिसमें देहरादून, कोटद्वार व अन्य कई क्षेत्रों में पक्षियों के मरने के कई मामले सामने आ चुके हैं।जिससे वन विभाग की चिंता भी बढ़ गयी है,जिसके बाद वन विभाग ने इसको लेकर एक एडवाइजरी जारी कर दी है। जिसमें वन विभाग ने सभी अधिकारियों को आदेश दिए हैं। कि अपने-अपने क्षेत्रों में जिन क्षेत्रों में प्रवासी पक्षी माइग्रेट करते है,उन क्षेत्रों में लगातार उन पर नजर रखी गई।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(रामनगर) मार्चुला सडक दुर्घटना मे पैसे माँगने वाले एंबुलेंस चालक पर हुई कार्रवाई, इतने माह के लिए लाइसेंस निरस्त


इस विषय में रेंज अधिकारी ललित जोशी ने बताया कि भारत सरकार की एडवाइजरी के तहत इसको लेकर जिन क्षेत्रों में प्रवासी पक्षी पहुंचे उन क्षेत्रों में लगातार सुबह शाम गस्त की जा रही है ,साथ ही जो दलदली क्षेत्र हैं जिनमें विभाग की टीम निरक्षण नहीं कर पा रही है,उन क्षेत्रों में ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है। कि कहीं कोई पक्षी पढ़ा हुआ तो नहीं है।साथ ही उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में अभी तक ऐसे कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं, सारी स्थिति सामान्य है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali