रामनगर
रामनगर बार एसोसिएशन रामनगर की दिशा द्विवार्षिक कार्यकारिणी चुनाव के लिए 23 जनवरी 2021 को होने वाले चुनाव के बारे में चुनाव अधिकारी पूरन सिंह बोहरा ,प्रभात ध्यानी ,बार काउंसिल के सदस्य पर्यवेक्षक डॉ महेंद्र सिंह पाल ने आम सभा में उपस्थित अधिवक्ताओं को चुनाव मतदान के संबंध में आवश्यक जानकारी दी।उन्होंने बताया की 23 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक मतदान होगा, मतदान के तत्पश्चात मतों की गणना तथा परिणामों की घोषणा की जाएगी। बार काउंसिल उत्तराखंड नैनीताल के निर्देशानुसार 1 बार 1वोट के तहत प्रत्येक मतदाता को मतदान से पूर्व चुनाव अधिकारियों के समक्ष घोषणा-पत्र भरकर, हस्ताक्षरित कर जमा करना अनिवार्य है।कोई भी मतदाता मतदान कक्ष में मोबाइल फोन नही लाएगा। मतदान कक्ष के बाहर चुनाव से सम्बन्धित सहयोगियों के पास अपना मोबाइल फोन जमा कर दें।प्रत्येक मतदाता को मतदान के समय अपना परिचय प्रमाण-पत्र दिखाना अनिवार्य होगा,मतपत्र में जिस उम्मीदवार को आप मत देना चाहते है उसके नाम के आगे निर्धारित कालम में ही एक बार ही मुहर लगायें यदि निर्धारित कालम से बाहर या एक से अधिक बार मुहर लगाने पर उस मतपत्र की वैधता या अमान्यता का अन्तिम निर्धारण चुनाव अधिकारियों व परिवेक्षको पर निर्भर रहेगा।
कोई भी उम्मीदवार न्यायालय परिसर के अन्दर किसी भी प्रकार का खाद्य स्टाल नही लगायेगा। सभी सदस्यों को आचार संहिता एवं कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करना होगा।
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2024/01/Ad-GirijaParamedical.jpeg)
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2023/06/Ad-RenaissanceCollege-4.jpeg)
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2023/06/Ad-TulsiPustakBhandar.jpeg)