रामनगर-(ब्रेकिंग न्यूज) फिर पलटा उप खनिज से भरा डंपर, बड़ा हादसा होने से टला।।

ख़बर शेयर करें -

विक्की कश्यप
रामनगर – ग्राम जस्सा गांजा में फिर पलटा उप खनिज से भरा डंपर बड़ा हादसा होने से टला। मिली जानकारी के अनुसार रामनगर के कालू सिद्ध मार्ग ग्राम जस्सा गांजा में खनन से भरा तेज रफ्तार डंपर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी के आहात होने की कोई सूचना नहीं। बड़ा हादसा होने से टला जिसे देख ग्रामीणों की भीड़ जुट गई ।गौरतलब है इन हादसों के पीछे कहीं ना कहीं प्रशासन की नाकामी भी झलकती है। आपको बता दें कि इन वाहन चालकों मैं से 50 परसेंट चालकों पर भी नहीं होता ड्राइविंग लाइसेंस। छोटी छोटी उम्र के लड़के चलाते हैं यह खनन से भरे वाहन प्रशासन की ओर से वाहन चेकिंग के नाम पर छोटे वाहन वालों का तो हर गली मोहल्ले नुक्कड़ पर कागजात एवं ड्राइविंग लाइसेंस की चेकिंग की जाती है और प्रतिदिन हजारों रुपए के बाइक सवारों के काटे जाते हैं चालान। वही इन बड़े वाहनों पर नकेल कसने में प्रशासन पूरी तरह से नाकाम होता नजर आ रहा है।