रामनगर-मीडिया क्लब ने जीता सद्भावना क्रिकेट मैच।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – हर वर्ष की भांति 26 जनवरी को होने वाले सद्भावना 20-20 क्रिकेट मैच मीडिया क्लब व मेडिकल इलेवन की टीम के बीच खेला गया। जिसमें म‌ीडिया क्लब टीम ने मेडिकल इलेवन को 14 रनों से शिकस्त दी और ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। वहीं मैच के मैन ऑफ द मैच मीडिया क्लब के जुबैर हुसैन रहे।


एसडीएम विजयनाथ शुक्ल ने मीडिया क्लब के कप्तान जितेंद्र पपनै व मेडिकल इलेवन टीम के कप्तान डा. अमित शर्मा के बीच टॉस कराया। जिसमें म‌ीडिया क्लब ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः हिस्ट्रीशीटर ने की आत्महत्या, परिवार में कोहराम

बल्लेबाजी करने उतरे राजू शर्मा (41) व चंचल गोला (15) ने सधी शुरूआत की। दोनों बल्लेबाजों के बीच 40 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे छवि टम्टा (26), बबलू चंद्रा (3), जुबैर हुसैन (29), अमन (4), नसीम (0), अबुबकर (10) के सहयोग से स्कोर 150 रन हुआ। स्कोर का पीछा करने उतरी मेडिकल इलेवन के बल्लेबाज डा. महेश शर्मा (34), निकित आर्य (10), गौरव (17), अब्बास (3), डीएस गौरव (17), नितिन आनंद (25), मणीभूषण पंत (9), राजू (5), सुशांत (0) पर आउट हुए। पूरी टीम 20 ओवर में 136 रन ही बना पाई। मीडिया क्लब की टीम ने 14 रनों से मैच को अपने नाम किया।

यह भी पढ़ें 👉   सैक्स रैकेट का खुलासाः पुलिस ने होटल में मारा छापा, छह गिरफ्तार

पूर्व चेयरमैन भगीरथ लाल चौधरी, बलविंदर सिंह संटू ने मीडिया क्लब की टीम को जीत बधाई दी और मेडिकल इलेवन की टीम को अगली बार बेहतर प्रदर्शन करने को कहा। पूर्व चैयरमैन ने मीडिया क्लब की टीम को विजेता ट्रॉफी दी और मेडिकल इलेवन को उपविजेता की ट्रॉफी प्रदान की। मैच के दौरान इंकम टैक्स के राहुल कुमार, एआरटीओ विमल पाण्डेय आदि मैच में पहुंचे और खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन किया।