रामनगर – कोतवाली पुलिस को मिले इंट्रासेप्टर वाहन का शुभारंभ सीओ पंकज गैरोला के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस मौके पर सीओ श्री गैरोला ने पत्रकारों को बताया कि रोड एक्सीडेंट की घटनाओं में कमी लाने के मकसद से वाहनों की स्पीड व अन्य जांच करने व ओवर स्पीड वाहनों का चालान करने के मकसद से रामनगर कोतवाली पुलिस को इंट्रा सेप्टर वाहन दिया गया है। श्री गैरोला ने बताया कि उक्त वाहन में कैमरे, रडार गन, कम्प्यूटर आदि लगे है तथा इस वाहन के संचालन के एसआई विकास रावत, कांस्टेबल महफूज़ आलम, चालक सचिन शर्मा आदि की तैनाती की गयी है। उनके अनुसार यह वाहन रामनगर से हल्दुआ व रामनगर से गेबुआ के नेशनल हाइवे पर चेकिंग करेगा तथा ओवर स्पीड वाहन चालकों के पते पर चालान का नोटिस पहुंचेगा। इस मौके पर कोतवाल रवि कुमार सैनी, एसएसआई जयपाल सिंह चौहान, एसआई विकास रावत, कांस्टेबल महफूज़ आलम, सचिन शर्मा आदि मौजूद रहे।
फ़ोटो- वाहन को हरी झंडी दिखाते हुये सीओ।