रामनगर-युवक की डंपर की चपेट में आने से हुई दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – ग्राम पीरुमदारा के क्षेत्र मे प्लाईवुड फैक्ट्री में मजदूरी करने वाले एक मजदूर की डंपर वाहन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं इस मामले में प्रभारी निरीक्षक अबुल कलाम ने बताया कि ग्राम पापड़ी में स्थित एक फैक्ट्री में कालाढूंगी निवासी संजय कुमार 24 वर्ष पुत्र मथुरा राम मजदूरी करता था। सोमवार की शाम इस फैक्ट्री में एक डंपर वाहन जो उप खनिज से भरा हुआ था। वाहन फैक्ट्री में चालक द्वारा बैक करने के दौरान संजय इसकी चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए नगर के एक प्राइवेट अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन घायल संजय को उपचार के लिए काशीपुर अस्पताल ले जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है कोतवाल ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों द्वारा तहरीर मिलने के उपरांत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali