रामनगर-रोड़ पर आया हाथीयों का झुंड हाइवे पर लगा लम्बा जाम,तोड़ी कालेज की दीवार देखिये वीडियो।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क से लगने वाले ग्राम रिंगोड़ा में शनिवार दोपहर को नेशनल हाईवे-309 पर हाथीयों का झुंड दिखाई दिया।हाथियों ने इलाके में काफी उत्पाद मचाया।बताया जा रहा है की हाथियों के झुंड ने ढिकुली इंटर कॉलेज दीवार भी तोड़ दी।
इस दौरान हाथियों के आतंक को देखते हुए सड़कों के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई थी।कुछ लोगों ने हाथियों की वीडियो भी बनाई। हाईवे के आसपास हाथियों के उत्पाद की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।इसके बाद वन विभाग की टीम ने हाथियों के झुंड की जगल में खदेड़ दिया।
वन प्रभाग कोसी रेंज के रेंज अधिकारी ललित जोशी ने बताया कि यह क्षेत्र कॉर्बेट लैंडस्केप से लगा हुआ है। इसीलिए यहां हाथियों की मूवमेंट होती रहती है।नेशनल हाइवे पर इस वक्त वाहनों की काफी दबाव है।ऐसे में वन्यजीवों को हाईवे पार करने के लिए कोई निर्धारित रूट नहीं मिल पाता है। सुरक्षा की दृष्टि से इस क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में मिले महिला और पुरुष के शव, फैली सनसनी