रामनगर-विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क मे दो बाघों की लड़ाई का वीडियो हो रहा वायरल देखिये वीडियो।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क से आजकल एक वीडियो वायरल हो रहा है।जो वीडियो विश्व प्रसिद्ध ढिकाला जोन का बताया जा रहा है जिसमें दो बाघ आपस मे लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है की ये वीडियो पर्यटकों द्वारा बनाया गया है।
बताया जा रहा है कि ये ढिकाला जोन के चोड़ के पास दो बाघ घूम रहे थे।इसी बीच दोनों के बीच लड़ाई हो गई। मौके पर सफारी कर रहे पर्यटकों ने दोनों बाघों के बीच लड़ाई का वीडियो बना लिया।इस विषय मे कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की उपनिदेशक कल्याणी ने बताया कि यह वीडियो कॉर्बेट पार्क के ढिकाला रेंज का है। उपनिदेशक ने बताया कि वर्चस्व को लेकर कॉर्बेट पार्क में बाघों की लड़ाइयां होती रहती हैं। मामला दो बाघों के आपसी संघर्ष का है।