रामनगर – रचनात्मक शिक्षक मण्डल द्वारा भरतपुर,मड़ियाल,पीरूमदारा में स्कूली बच्चों के लिए पुस्तकालय खोल सर्वपल्ली राधाकृष्ण को याद करते हुए शिक्षक दिवस को मनाया गया।शिक्षक मण्डल के राज्य संयोजक नवेंदु मठपाल ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया।कार्यक्रम आयोजक शराफत शाह ने जीवन में पुस्तकालय के महत्व को रेखांकित किया।उन्होंने कहा पुस्तकालय जीवन के लिये उस खिड़की के समान है जहां से हमेशा रोशनी के साथ साथ ताजी हवा का झोंका आता रहता है।पुस्तकालय में देश दुनिया के बालोपयोगी साहित्य के साथ साथ विज्ञान,कला,दर्शन आदि विषयों की पुस्तकें मौजूद हैं।शिक्षक मण्डलन द्वारा प्रसिद्ध वैज्ञानिक विक्रम साराभाई पुस्तकालय पुछड़ी और ढेला में भी बच्चों ने शिक्षक दिवस मनाया।कार्यक्रम की शुरुआत सर्वपल्ली राधाकृष्ण के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। उसके बाद बच्चों ने अपने अपने शिक्षकों को याद किया।बच्चों ने अपने प्रिय शिक्षक के गुणों को ,व्यवहार को थियेटर के माध्यम से प्रस्तुत भी किया।बच्चों ने एक शिक्षक को उनकी नजर में कैसा होना चाहिए बिषय पर बातचीत भी रखी।बच्चों का मत था कि ऑन लाइन पढ़ाई से वे ऊब चुके हैं और उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब विद्यालय खुलें।इस मौकेपर बालकृष्ण,सुभाष गोला,गिरीश मेंदोला,दीक्षा करगेती,प्रियांशु लखचोरा,जतिन लखचोरा, नानक मौजूद रहे।