रामनगर-शीर्षासन मे बनाया एशिया रिकॉर्ड जय कुमार पंवार ने छह घंटे शीर्षासन में रहकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा।

ख़बर शेयर करें -


रामनगर – छह घंटे छह मिनट शीर्षासन कर भारतीय सेना में कार्यरत जय कुमार पंवार ने एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराया । उन्होंने अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़कर ये रिकॉर्ड बनाया उनका दावा है कि यह विश्व का सबसे अधिक समय का शीर्षासन है, जिसके लिए वह गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दावा कर रहे हैं। वह रामनगर के उज्ज्वला योग संस्थान में योग व प्राणिक हीलिंग की शिक्षा ले रहे हैं।
नगरपालिका के निजी रैस्टोरैंट ग्रीन वैली में आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी देते हुए जय कुमार पंवार ने बताया कि वह मध्य प्रदेश के मऊ में कार्यरत हैं, योग की एडवांस शिक्षा के लिए उज्ज्वला योग संस्थान से जुड़े हैं। उन्होंने हाल ही में छह घंटे, छह मिनट और छत्तीस सेकंड तक शीर्षासन में रहकर यह रिकॉर्ड बनाया है। इसके लिए उनका नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। उन्होंने एक माह में उन्होंने अपना ही चार घंटे चार मिनट 48 सेकंड का अखिल भारतीय रिकॉर्ड तोड़ा है। वह पांच घंटे 20 मिनट 40 सेकंड भी शीर्षासन कर चुके हैं।
श्री पंवार ने दावा किया कि शीर्षासन का यह समय विश्व में अब तक का सबसे अधिक समय है, इसके लिए उन्होंने गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना दावा किया है। जिसका शीघ्र ही परीक्षण होकर रिकॉर्ड में दर्ज होने की उम्मीद है। सहारनपुर के मूल निवासी श्री पंवार ने कहा कि उन्हें रामनगर से खास लगाव है।
पत्रकार वार्ता में उज्ज्वला योग संस्थान के डॉ0 नितिन ढोमने, संरक्षक गणेश रावत , विनीत शर्मा आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग 'समूह-ग) सेवा (सामान्य शाखा एवं महिला शाखा) परीक्षा-2024 को लेकर अपडेट, पढ़े
Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali