संयुक्त चिकित्सालय मे अव्यवस्थाओं के खिलाफ ज्येष्ठ प्रमुख संजय नेगी ने दिया एक दिवसीय धरना
रामनगर – राम दत्त जोशी संयुक्त चिकित्सालय के पीपी मोड मे जाने के बाद भी अस्पताल मे हो रही अव्यवस्थाओ के खिलाफ ज्येष्ठ ब्लाॅक प्रमुख संजय नेगी के द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया। अस्पताल में ग्राम प्रधानों और समर्थकों सहित धरने पर बैठे संजय नेगी ने आरोप लगाया की पीपी मोड में जाने के बाद अस्पताल की स्थिति और भी खराब हो गयी है। अस्पताल को रेफर सेंटर बना दिया गया है, और छोटे मामलों में भी मरीजों को रेफ़र किया जा रहा है। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार किये जाने व व्यवस्थाओं में सुधार की मांग की। इस दौरान प्रधान संघ की अध्यक्ष मिथलेश डंगवाल, ग्राम प्रधान इमरान खान, प्रधान प्रतिनिधि शकील अंसारी,ग्राम प्रधान हेमा बिष्ट, ग्राम प्रधान नरगिश बेगम, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य किशोर चंद्र, महावीर रावत, अमित कुमार, अब्दुल रहमान, आनंद रावत, कुलदीप शर्मा, हेमा बिष्ट आदि लोग मौजूद रहे।
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2024/01/Ad-GirijaParamedical.jpeg)
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2023/06/Ad-RenaissanceCollege-4.jpeg)
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2023/06/Ad-TulsiPustakBhandar.jpeg)