रामनगर – संयुक्त चिकित्सालय रामनगर में लगातार हो रही खामियों को लेकर सीएमओ नैनीताल ने रामनगर चिकित्सालय मे पहुंच कर चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। जिस पर उन्हें कई खामियां मिलीं। जिसके लिए उन्होंने पीपीपी मोड़ के चिकित्सकों को जमकर फटकार भी लगाई। इस दौरान चिकित्सालय की रसोई घर में डिब्बे में रखे दलिये में कीड़े पड़े होने पर सीएमएस ने अस्पताल संचालक पर नोटिस भी जारी किया। गौरतलब है कि जब से रामनगर चिकित्सालय को प्रदेश सरकार द्वारा पीपी मोड पर दिया गया है, तब से यहां चिकित्सालय में लगातार खामियां मिलती जा रही हैं। जिसके चलते यहां लगातार मरीजों को हायर सेंटर रेफर कर दिया जा रहा है। इन शिकायतों को लेकर आज सीएमओ भागीरथी जोशी ने रामनगर चिकित्सालय में पहुंचकर चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। जिसमें श्रीमती जोशी ने चिकित्सालय की ओटी, ओपीडी कक्ष और सभी वार्डों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय की रसोई घर का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत सीएमओ ने बताया कि रामनगर चिकित्सालय में विगत दिनों में प्रसव वाली महिलाओं की प्रसव संबंधी दिक्कत चल रही थी। जिसके लिए अस्पताल प्रबंधन ने चिकित्सक की व्यवस्था कर दी गई है। साथ ही चिकित्सालय में अन्य सुविधाएं सही हैं। इस दौरान सीएमओ ने चिकित्सालय प्रबंधन पर स्थानीय लोगों से अच्छा व्यवहार करने की सलाह दी। साथ साथ सीएमओ ने हिदायत दी कि यहां आने वाले मरीजों का बेहतर इलाज करें।
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2020/08/IMG-20200827-WA0038-1024x576.jpg)
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2024/01/Ad-GirijaParamedical.jpeg)
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2023/06/Ad-RenaissanceCollege-4.jpeg)
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2023/06/Ad-TulsiPustakBhandar.jpeg)