रामनगर-संयुक्त चिकित्सालय रामनगर में स्वास्थ्य सेवाओं उपलब्ध कराने की मांग को लेकर सामाजिक राजनैतिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आम जनता से 28 दिसंबर को धरने में पहुंचने की करी अपील।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर
सामाजिक राजनीतिक संगठनों ने जनता से 28 दिसम्बर सोमवार को संयुक्त चिकित्सालय रामनगर धरने में पहुंचने की अपील।
संयुक्त चिकित्सालय रामनगर में स्वास्थ्य सेवाओं उपलब्ध कराने की मांग को लेकर सामाजिक राजनैतिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आम जनता से 28 दिसंबर को धरने में पहुंचने की अपील की है।
विभिन्न सामाजिक राजनीतिक संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं मनमोहन अग्रवाल ,लालमणि ,रवि ,ललिता रावत, उबेद उल हक ने प्रेस को जारी बयान में बताया है कि संयुक्त चिकित्सालय रामनगर को सरकार द्वारा शुभम सर्वम कंपनी को अनुबंध के आधार पर पीपीपी मोड पर दिया गया है जिसके आधार पर पीपीपी मोड कंपनी के द्वारा विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती, आईसीयू, वेंटिलेटर, अल्ट्रासाउंड, सिटी स्कैन ,समस्त जांचें अस्पताल में मरीजों को उपलब्ध करानी थी।पीपीपी मोड़ कंपनी के द्वारा अनुबंध के आधार पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध न कराये जाने पर जन संगठनों द्वारा लगातार शासन प्रशासन तथा कंपनी पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की मांग की जा रही है।
इसी के तहत कल 28 दिसंबर सोमवार को 11:00 बजे से संयुक्त चिकित्सालय रामनगर में धरने प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसको लेकर के विगत 1 सप्ताह से विभिन्न संगठनो के कार्यकर्ताओं द्वारा जनसंपर्क एवं पर्चा वितरण किया गया। देव भूमि विकास मंच के मनमोहन अग्रवाल ने आम जनता से 11:00 बजे अस्पताल धरने में पहुंचने की अपील की है।

Ad_RCHMCT