रामनगर – संयुक्त चिकित्सालय रामनगर की दशा और दिशा को सुधारने के लिए देवभूमि विकास मंच के बैनर तले एक दिवसीय धरना दिया गया। इस दौरान एक ज्ञापन भी संयुक्त चिकित्सालय के मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्रदेश के मुख्यममंत्री को प्रेषित किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि एक और तो देश के प्रधानमंत्री जेनरिक औषधियों का प्रयोग करने की बात कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर रामनगर में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र कई महीनों से बंद पड़ा है।इसके साथ-साथ रामनगर चिकित्सालय में अनेकों मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। जिससे यहां लोगों को अनेकों परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
धरना स्थल पर वक्ताओं ने प्रदेश सरकार पर स्वास्थ्य के प्रति घोर लापरवाही बरतने का आरोप भी लगाया धरने में मनमोहन अग्रवाल, प्रभात ध्यानी, मनिंदर सिंह सेठी, ललित मोहन,ललिता रावत, दिनेश चंद्र पांडे,गोपाल अरोड़ा, जीवन चंद्र, राजीव कुमार गुप्ता, सुमित्रा बिष्ट, पीसी जोशी,मीरा सिंह,ललित उप्रेती, नईम अहमद सहित अनेकों लोग मौजूद थे।