रामनगर – भारत एवं पाकिस्तान के मध्य सन् 1971 मे हुए युद्ध में भारतीय सैनिकों की विजय के 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आज दिनांक 17/01/2021 को ” स्वर्णिम विजय मशाल यात्रा ” नैनीताल से प्रातः 8:30 पर प्रारंभ होकर 11:00 बजे रामनगर पहुँची ।
यह यात्रा कालाढुंगी ,कमोला -धमोला होते हुए जब रामनगर पहुँचने पर एम.पी.हि.इ.का. ,रा. इ. का. एवं रा. स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर के एन.सी.सी. कैडेट्स ने भवानीगंज के समीप मशाल की अवगानी की . प्रातः 10 बजे तीनों कालेज के कैडेट्स एकत्रित होकर काशीपुर बाईपास के निकट पहुंचे तथा गगनभेदी नारों के साथ यात्रा / मशाल का स्वागत किया । कैडेट्स मे मशाल की अगवानी को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया । इस अवसर पर सभी कैडेट्स ने मशाल के साथ फोटो भी खिंचवाई तथा भारतीय सेना के शौर्य एवं पराक्रम से रुबरु भी हुए ।
इस अवसर पर एन.सी.सी. अधिकारी कैप्टन चंद्र शेखर मिश्रा , लेफ्टिनेंट डा. पंकज जैन , सेकण्ड आफिसर जफर अली , सूबेदार नन्दाबल्लभ,आरिस सिद्दीकी, वसीम सैफी, ऋषभ उप्ररेती, श्रुति हल्सी, राहुल जोशी , युवराज सिंह रावत, राहुल रेखड़ी, रितिक भंडारी सहित 230 कैडेट्स उपस्थित रहे।