रामनगर-16 जुलाई से आयोजित होगी भौगोलिक विज्ञानों पर व्याख्यानमाला।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में भूगोल विभाग द्वारा भौगोलिक विज्ञानों पर दिनांक 16 जुलाई से 20 जुलाई तक पांच दिवसीय आमंत्रित व्याख्यानमाला का ऑनलाइन आयोजन किया जा रहा है। इस व्याख्यानमाला में दिल्ली विश्वविद्यालय, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, केंद्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय तथा जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित उच्च शिक्षण संस्थानों के प्रसिद्ध भूगोलविदों द्वारा व्याख्यान प्रस्तुत किए जाएंगे। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उत्तराखंड उच्च शिक्षा की निदेशक प्रोफेसर कुमकुम रौतेला रहेंगी‌। यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एम.सी. पाण्डे ने बताया कि भूगोल विभाग द्वारा आयोजित इस व्याख्यानमाला की संयोजिका विभाग प्रभारी श्रीमती अभिलाषा कनौजिया, आयोजन सचिव डॉ.डी.एन.जोशी,सह आयोजन सचिव डॉ.अनुराग श्रीवास्तव होंगे।आयोजन सचिव डॉ.डी.एन.जोशी ने कहा कि इस व्याख्यानमाला में हिमालयी जलवायु परिवर्तन,भौगोलिक अनुसंधान के विभिन्न आयामों,भू सूचना प्रोद्यौगिकी,अन्तरिक्ष गतिकी,कोविड19 के पर्यावरणीय प्रभावों तथा वैश्विक पर्यटन के अर्थव्यवस्था पर प्रभावों जैसे विषयों पर व्याख्यान होंगे।ऑनलाइन माध्यम से इस कार्यक्रम का लाभ विद्यार्थियों, शोधार्थियों तथा शिक्षकों को भी होगा।जिससे भौगोलिक ज्ञानार्जन सहित शोध एवं शैक्षिक उन्नयन में भी अभिवृद्धि होगी।