रामनगर-(BREAKING) यहाँ एक व्यक्ति का झाड़ियों के बीच में शव मिलने से मचा हड़कंप।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-यहाँ एक व्यक्ति का झाडियो के बीच में शव मिलने से मचा हड़कंप।।

रामनगर-विकास खण्ड के ग्राम कानियां मे एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज मंगलवार को पुष्कर कुमार ने डायल 112 पर सूचना दी कि नई बस्ती कानिया में गधेरे में मेरे मामा शव पड़ा है।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारी सीजन से पहले नैनीताल पुलिस का बड़ा एक्शन, 128 कबाड़ी, 158 मेडिकल स्टोर, 07 गन शॉप, 187 मोबाइल शॉप की चैकिंग कर 133 के किए चालान

उक्त सूचना पर थाना स्थानीय से व0उ0नि0 प्रेम विश्वकर्मा मय उ0नि0 बी सी मासीवाल मय फोर्स के पहुंचे तो मौके पर पहुंचे तो घटनास्थल नई बस्ती कानिया नाले के किनारे नया स्टेडियम के पास रामनगर पहुँचो।

यह भी पढ़ें 👉  राजनीति की साजिश: विपक्षी को फंसाने के लिए पूर्व जिपं सदस्य ने रच दी खुद की हत्या की कहानी

तो मौके पर कालर के मामा विनोद पुत्र श्यामा राम नि0 नई बस्ती कानिया थाना रामनगर जिला नैनीताल उम्र 48 वर्ष का शव सेमल के पेडो के नीचे छोटी छोटी झाडियों के बीच में पडा था

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- दो बाइकों की भीषण ‌टक्कर में दो युवक की मौत, किशोर गंभीर

तथा मौके पर एक सल्फास की शीशी मिली व लाईटर मिला।मृतक विनोद उपरोक्त के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराकर मृतक का शव उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

Ad_RCHMCT