सम्भागीय परिवहन कार्यालय हल्द्वानी में हजारों वाहनो की रजिस्ट्रेशन फाइल रामनगर स्थान्तरित करने की मांग को लेकर आज होने वाला धरना विधायक के हस्तक्षेप के बाद हुआ स्थगित।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – विधायक दीवान सिह विष्ट के हस्तक्षेप के बाद उपसंभागीय परिवहन अधिकारी विमल पांडे के कार्यालय में विधानसभा मीडिया प्रभारी रामनगर नरेन्द्र शर्मा के 3 सूत्रीय ज्ञापन पर वार्ता साय 3 बजे आयोजित हुई वार्ता में सुरेश घुगत्याल, सुबोध चमोली, मनमोहन सिंह बिष्ट उपस्थित रहे। वार्ता में इतने दिनों पूर्व में दिये गये ज्ञापन पर समय पर वार्ता आयोजित नही करने को लेकर असन्तोष ब्यक्त किया गया वार्ता में 3 माँगो पर बिन्दु वार समय बद्ध सहमति बनाई गई यह तय किया गया कि 3 दिन के अंदर पत्रावली को भेजना प्रारम्भ कर दिया जायेगा लगभग 10000 हजार पत्रावली 7 दिन के अंदर रामनगर स्थान्तरित कर दी जायेगी, जब तक अन्य पत्रावली रामनगर स्थान्तरित नही होती है और उनकी फिटनैस तिथि हो तो ऐसे प्रकरणों की फिटनैस रामनगर में ही उपलब्ध कराई जाने का आश्वासन दिया गया किसी को भी हल्द्वानी नही जाना पड़ेगा, रामनगर में तकनीकी अधिकारी की नियुक्ति के सम्बंध तथा रोडवेज परिवहन के फोरमैन को प्रतिनियुक्ति प्रदान करने के सम्बंध में यह तय किया गया इस सम्बंध में उच्च अधिकारियों को पत्र लिख कर अवगत कराया जायेगा तथा जनहित में जनहितकारी निर्णय लिया जायेगा। उपसम्भागीय परिवहन अधिकारी विमल पाण्डे ने कहा कि हमारा विभाग सदैव जनता के लिए समर्पित है लेकिन समुचित स्टाफ ना होने के कारण कार्य मे बिलम्भ हो जाता है हमारी कोशिश है कि हम सरकार की मंशा अनुरूप आमजनता की समुचित समस्याओं का निदान करे। वार्ता अधिकारी के द्वारा धरना समाप्त करने को अनुरोध किया गया जो नही स्वीकार किया गया यह सहमति ब्यक्त की गई धरना 7 दिन के लिये स्थगित किया जायेगा परन्तु उपरोक्त बिंदुओं पर बनी सहमति के अनुसार यदि माँगो का निस्तारण नही हुआ तो पुनः आंदोलन किया जायेगा जिससे उतपन्न परिस्थितियों की जिम्मेदारी विभाग की होगी।उपरोक्तानुसार वार्ता पश्चात धरने को 7 दिन के लिये स्थगित कर दिया गया दोनो पक्षो ने समझौता वार्ता पर हस्ताक्षर किये।

Ad_RCHMCT