सस्ता गल्ला विक्रेताओं के हितों को देखते हुये सस्ता-गल्ला विक्रेताओं को जिलाधिकारी सविन बंसल ने नववर्ष मे दी सौगात गोदाम से खाद्यान उठान परिवहन दरों मे लगभग 30 से 40 प्रतिशत वृद्वि की।

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – सस्ता गल्ला विक्रेताओं के हितों को देखते हुये सस्ता-गल्ला विक्रेताओं को जिलाधिकारी सविन बंसल ने नववर्ष मे दी सौगात गोदाम से खाद्यान उठान परिवहन दरों मे लगभग 30 से 40 प्रतिशत वृद्वि की।
जिलाधिकारी श्री बंसल ने मार्च 2015 मे स्वीकृत दरों को पुर्नरक्षित करने हेतु समिति गठित की थी। समिति के प्रस्ताव व संस्तुति पर जिलाधिकारी ने राजकीय खाद्यान गोदामों से सस्ता गल्ला विके्रताओं की दुकानों तक के पर्वतीय एवं मैदानी क्षेत्रों मे खाद्यान परिवहन, पैदल खच्चर मार्ग मे होने वाले व्यय दरों मे वृद्वि कर दी है।जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन ने बताया कि मार्च 2015 से सस्ता गल्ला विके्रताओं के खाद्यान ढुलान दरें पुर्नरक्षित नही हुए थे। सस्ता गल्ला विके्रताओं द्वारा खाद्यान ढुलान भाडा बढाने की मांग भी लम्बे समय से की जा रही थी। जिलाधिकारी श्री बंसल ने सस्ता गल्ला विके्रताओं की मांग व वास्तविकता को देखते हुये दर पुर्नरिक्षण हेतु समिति का गठन किया व समिति की संस्तुति पर नये ढुलान दरों की स्वीकृति दी। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी ने पर्वतीय क्षेत्रों हेतु गोदाम से दुकान तक शून्य से 1 किमी तक 31 रूपये प्रति कुन्तल दर निर्धारित की है। इसी तरह शून्य से 15 किमी तक 42 रूपये तथा 16 किमी से अधिक 2.75 प्रति कुंतल प्रति किमी दिया जायेगा। उन्होने बताया कि पर्वतीय क्षेत्रों मे पैदल/खच्चर मार्ग हेतु प्रत्येक किमी हेतु 65 रूपया प्रति कुंतल प्रति किमी निर्धारित किया गया है। मैदानी क्षेत्र हेतु शून्य से 1 किमी तक 28 रूपया, 15 किमी तक 36 रूपये तथा 16 किमी से अधिक दूरी हेतु 2.30 रूपये प्रति कुंतल प्रति किमी दर निर्धारित की गई है। जिलाधिकारी श्री बंसल के खाद्यान भाड़ा वृद्वि का सस्ता गल्ला विके्रताओं ने किया स्वागत।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पालिका परिसर में पुस्तकालय बनाने की मांग

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali