रामनगर – एमपी इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर कॉर्बेट क्लब द्वारा आयोजित सुदीप मासीवाल मेमोरियल T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आज का पहला मैच किंग वुड काशीपुर व बजरंगी क्लब रामनगर के बीच खेला गया। किंग वुड काशीपुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए बजरंगी क्लब ने 4 विकेट खोकर 212 रन बनाए। गौरव फर्त्याल ने 59 चंदन ने 47 रनों का योगदान दीया रागन ने 2 व मोहम्मद शाकिर ने 1 विकेट लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए किंग वुड काशीपुर की टीम 17 ओवर में 121 रनों पर ऑल आउट हो गई। शाकिर ने 36 व महेश ने 21 रनों का योगदान दिया दीपक ने 4 व गौरव ने 3 विकेट लिए इस तरह बजरंगी क्लब रामनगर ने यह मैच 91 रनो से जीत लिया। इस मैच का मेन ऑफ द मैच गौरव फर्त्याल रहे इस मैच का उद्घाटन
हेम चंद्र भट्ट (उपाध्यक्ष उत्तराखंड ब्राह्मण उत्थान सभा) ने किया इस मैच के मुख्य निर्णायक मोहम्मद मोबीन व अमित अग्रवाल आज का दूसरा मैच विक्रम खत्री क्लब सोनीपत व एफ एस क्लब रामनगर के बीच खेला गया ।जिसमें एफ एस क्लब रामनगर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए एफ एस क्लब रामनगर ने निर्धारित ओवरों में 126 रन ही जुटा पाई मयंक ने 53 व सोहेल ने 23 रनों का योगदान दिया अमन ने 2 सागर ने 2 विकेट लिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी विक्रम खत्री क्लब सोनीपत 14 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया अभित मलिक ने 34 अमन खत्री ने 25 रनो का योगदान दिया नाजिश ने 2 बिलाल ने 1 विकेट लिए इस तरह विक्रम खत्री क्लब सोनीपत ने यह मैच 5 विकेट से जीता इस मैच का उद्घाटन डॉ अमित शर्मा (शंकर डेंटल क्लीनिक) ने किया इस मैच के मैन ऑफ द मैच अभित मलिक रहे इस मैच के मुख्य निर्णायक इसरार अंसारी व अमित अग्रवाल रहे स्कोरर कमल कश्यप अमन पाठक उद्घोषक तहसीन रजा रहे इस दौरान संरक्षक नवीन चंद्र जोशी अध्यक्ष आयोजन समिति दीपक शर्मा उपसचिव इमरान हुसैन कोषा अध्यक्ष शाह फैसल सुंदर बिष्ट नदीम अख्तर सभासद राजा सलमानी सभासद मुजाहिद हुसैन परवेज मलिक दानिश मलिक अनस अकरम आदि उपस्थित रहे।
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2024/01/Ad-GirijaParamedical.jpeg)
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2023/06/Ad-RenaissanceCollege-4.jpeg)
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2023/06/Ad-TulsiPustakBhandar.jpeg)