हल्द्वानी-कोरोना वैक्सीन से पहले सफल संचालन हेतु जिलाधिकारी सविन बंसल ने ली अधिकारियो की महत्वपूर्ण बैठक और दिये निर्देश।

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – कोरोना वैक्सीन कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने जोनल एवं नोडल व आईआरटी अधिकारियो की बैठक ली। उन्होने कहा कि प्रथम चरण का वैक्सीनेशन शनिवार (16 जनवरी) को होगा जिसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने क्षेत्र के वैक्सीनेशन बूथों की सभी तैयारियां सुनिश्चित कर लेें साथ ही वैक्सीन रूट चार्ट, सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। उन्होने कहा कि शनिवार को जनपद के तीन बूथों महिला चिकित्सालय हल्द्वानी, मेडिकल कालेज हल्द्वानी तथा बीडी पाण्डे महिला चिकित्सालय नैनीताल मे वैक्सीनेशन होगा। उन्होने कि प्रत्येक बूथ पर 100 लाभार्थियों को ही टीका लगाया जायेगा। टीकाकरण हेतु वही लाभार्थी वैक्सीनेशन बूथ मे आयेंगे जिनको मैसेज आया हो या जिनको फोन द्वारा अवगत कराया हो। लाभार्थियो को वैक्सीनेशन हेतु आईडी (कोई भी एक परिचय पत्र) अनिवार्य रूप से लानी होगी।
जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुये कहा कि कोरोना संक्रमण की सुरक्षा के दृष्टिगत वैक्सीनेशन बूथ के भीतर किसी भी व्यक्ति अथवा मीडिया का प्रवेश वर्जित होगा। उन्होने निर्देश दिये कि बूथ के भीतर मानकों के अनुसार सभी व्यवस्थाये सुनिश्चित होगी साथ ही प्रत्येक बूथ के बाहर एम्बूलैंस की व्यवस्था भी रहेगी। आईआरटी, जोनल एवं नोडल अधिकारी दिये हुये दायित्यों का बखुबी निर्वहन करेगे तथा बूथ पर सभी व्यवस्थाये सुनिश्चित करने के साथ ही बायोमेडिकल वेस्ट मानकों के अनुसार चिन्हित बैगों में रखवायेंगे तथा डिस्पोज करवायेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि 16 जनवरी से वैक्सीनेशन कार्यक्रम प्रारम्भ हो रहा है। 16 जनवरी को तीन बूथों पर तथा 18 जनवरी को 10 बूथों पर वैक्सीनेशन का कार्य किया जायेगा। इसी तरह वैक्सीनेशन कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जनपद मे 35 साईट चिन्हित की गई है। उन्होने आरटीओ को निर्देश दिये कि वे पर्याप्त वाहन उपलब्ध कराने के साथ ही वाहन रिजर्व मे भी रखेंगे ताकि जरूरत पडने पर तुरन्त वाहन उपलब्ध कराये जा सकेें।
बैठक मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिह भण्डारी,नोडल अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी केएस टोलिया,नोडल अधिकारी/मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 भागीरथी जोशी, अपर जिलाधिकारी एसएस जंगपांगी,एसीएमओ डा0 रश्मि पंत, आरटीओ राजीव मेहरा, नन्दकिशोर, नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया, सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिह, पुलिस अधीक्षक नगर अमित श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी विनोद कुमार, ऋचा सिह, विवेक राय, गौरव चटवाल, अनुराग आर्य, मुख्य कृषि अधिकारी डा0 धनपत कुमार,अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि ओम प्रकाश, उपनिदेशक एटीआई रेखा कोहली, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि एबी काण्डपाल, एआरटीओ संदीप वर्मा सहित सभी जोनल,नोडल अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप, यहां सबसे अधिक मामले