Corbetthalchal ramnagar-शुक्रवार को भारत विकास परिषद् रामनगर द्वारा राष्ट्रीय समूहगान की शाखा स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन श्री अग्रवाल सभा, रामनगर में आयोजित किया गया, जिसमें 5 स्कूलों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और पर्यवेक्षक परिषद् के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ विनय खुल्लर जी रहे, साथ में प्रांतीय संयोजक सेवा श्री कमल किशोर सिंघल जी भी रहे। सभी बच्चों ने बहुत अच्छी प्रस्तुतियाँ दीं। तीन जजों के द्वारा निर्णय दिया गया, जिसमें प्रथम स्थान एम0 पी0 हिन्दू इंटर कॉलेज रामनगर, द्वितीय स्थान ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल हिम्मतपुर और तृतीय स्थान ग्रीन फील्ड अकादमी पीरुमदारा ने प्राप्त किया।

कार्यक्रम में परिषद् से डॉ रीना सिंघल, श्रीमती ममता खुल्लर, प्रिया अग्रवाल, प्रीती अग्रवाल, अनुश्री बंसल, दीप्ति अग्रवाल, नेहा गुप्ता, प्रियंका अग्रवाल, गुंजन अग्रवाल, चन्द्रिका अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, नीलू अग्रवाल, मणि अग्रवाल, नैना अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, अमन अग्रवाल, सुलभ बंसल, अंशुल अग्रवाल, प्रवीण गुप्ता, अखिल मित्तल, विशाल बंसल, विकास अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, आदि रहे।





