रामनगर-गंगाजल लेने के लिए कांवरियों का जत्था हरिद्वार रवाना।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-गंगाजल लेने के लिए कांवरियों का जत्था हरिद्वार रवाना।

रामनगर- हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिव भत्त गंगा जल लेने हरिद्वार रवाना हो गये हैं।इस वर्ष महाशिवरात्रि का पर्व 1 मार्च को है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार की नई पहल: मंत्री अब सीधे जनता से करेंगे संवाद 

महाशिवरात्रि मे जल चढा़ने के लिए शिव भत्त हरिद्वार से पैदल जल लेकर आते है और भगवान भोले शंकर को जलाभिषेक करते हैं।

वहीं जल लेने के लिए कांवरियों के जत्थे हरिद्वार जाने शुरू हो गये हैं।

यह भी पढ़ें 👉  चोरी का ‘गैंगस्टर कनेक्शन’, 14 बाइक के साथ पूरा नेटवर्क बेनकाब

आज कांवर लेने के लिए जाने वालों मे संजीव अग्रवाल, नितेश जोशी, नितिन अग्रवाल, दौलत कटारिया, देवेन्द्र रावत(देवू),भानु शर्मा, रिसब अग्रवाल, बंटी मंजीत शिवभक्त गये।

Ad_RCHMCT