पूर्व राष्ट्रपति मिसाइलमैन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सहाब की पुण्यतिथि पर एक विशाल रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-रक्षा और अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की क्षमताओं को मजबूत करने में अमूल्य योगदान देने वाले भारतरत्न पूर्व राष्ट्रपति मिसाइलमैन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सहाब की 8वीं (बरसी) पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में हैल्पिंग हैंड फाउंडेशन रजि० द्वारा पीo एनo जीo पीo जीo कॉलेज रामनगर में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 45 रक्तदाताओं ने प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(रामनगर) मांस प्रकरण, वांछित अभियुक्त खताड़ी से गिरफ्तार

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्राचार्य एमo सी० पांडे जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी, SSI अनीश अहमद ने ब्लड डोनेट कर प्रोग्राम का आगाज़ किया।

यह भी पढ़ें 👉  दिसंबर में सूखा मौसम, मौसम विभाग ने बताया—बर्फबारी के लिए अभी धैर्य रखें

शिखर भट्ट ने 57वा ब्लड डोनेशन किया साथ मे उपस्थित मुख्य कुलनु शासक डॉ आर डी० सिंह एवं डॉ दीपक खाती, डॉ डीएन जोशी साथ ही हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन के अध्यक्ष परवेज़ मालिक,आरिश सिद्दीकी, कैफ़ शेरा,दानिश मलिक, तहसीन रजा, सलमान सलमानी,रियाज़ मलिक,सैयद जैनुल, करीम सिद्दीकी, सभी छात्र संघ पद अधिकारी, दया फाउंडेशन मोहित अग्रवाल,आदि मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT