मजदूर दिवस पर निकलेगी रैली,होगी सभा……….

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर:-मजदूर दिवस 1मई को जोरदार तरीके से मनाने को लेकर आज विभिन्न ट्रेड यूनियन संगठनों,असंगठित क्षेत्र के मजदूरों व कर्मचारी शिक्षक संगठनों की एक संयुक्त बैठक संघ भवन ,फॉरेस्ट कंपाउंड में हुई।

बैठक में तय हुआ कि 1मई को सांय 5 बजे से नगरपालिका प्रांगण से एक रैली निकाली जाएगी जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए लखनपुर शहीद पार्क पहुंच जनसभा में तब्दील हो जाएगी।बैठक में तय किया गया कार्यक्रम की सफलता के लिए एक टीम शहर में स्थित सभी कार्यालयों,विद्यालयों के साथ साथ सभी फैक्ट्री के मजदूरों से संपर्क करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(उत्तराखंड) नाबालिगों के यौन उत्पीड़न के आरोपी शिक्षक को पुलिस ने बिजनौर से किया गिरफ्तार, भेजा जेल

बैठक में मई दिवस आयोजन समिति का गठन किया गया,सभी संगठनों के पदाधिकारियों को इसके संयोजक मंडल का सदस्य बनाते हुए वन निगम कर्मचारी संघ के नेता चंदरबल्लभ छिमवाल को इसका संयोजक मनोनीत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  दिल दहला देने वाला हादसा: ट्रेन की चपेट में आया शिशु हाथी, दर्दनाक मौत

बैठक के अंत में परिवहन मंत्री श्री चंदन राम दास जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए शोक सभा की गई।

इस मौके पर कर्मचारी शिक्षक संगठन के मंडलीय अध्यक्ष नवेंदु मठपाल,वन निगम कर्मचारी संघ के गिरीश आर्या,चंद्रबल्लभ छीमवाल,असंगठित क्षेत्र मजदूर यूनियन के लालमणि,प्राथमिक शिक्षक संघ के नंदराम आर्य, राजेंद्र पांडे, बालकृष्ण चंद,सुभाष गोला,संत कुमार सिंह,उपनल प्रयोगशाला सहायक संघ पीयूष शर्मा मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT