हल्द्वानी। स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित मेडिकल दुकानों और क्लीनिकों के खिलाफ सघन अभियान चलाया। यह प्रवर्तन कार्रवाई डिप्टी कलेक्टर नवाजिस खलिक के नेतृत्व में की गई, जिसमें संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल रहे।
अभियान के दौरान एक बंगाली क्लीनिक को बिना अनुमति के अवैध रूप से संचालित पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया। मौके पर मौजूद उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी ने नियमानुसार क्लीनिक का चालान भी किया। इसके अतिरिक्त पांच अन्य मेडिकल दुकानों की गहन जांच की गई, जिनमें कुछ अनियमितताएं सामने आईं। इन दुकानों को ड्रग इंस्पेक्टर के माध्यम से नोटिस जारी किए जा रहे हैं।
उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि “चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि आम जनता को सुरक्षित और प्रमाणिक चिकित्सा सेवाएं प्राप्त हों। इसी उद्देश्य से यह छापेमारी अभियान चलाया गया है, और यह आगामी समय में भी नियमित रूप से जारी रहेगा।” उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध रूप से संचालित क्लीनिक या मेडिकल स्टोर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।


