हल्द्वानी में बाढ़ सुरक्षा के लिए कलसिया नाले पर सक्रिय कदम उठा रहा प्रशासन

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी: उपजिलाधिकारी (एसडीएम) राहुल शाह ने रविवार को सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ कलसिया नाले का निरीक्षण किया और मानसून के लिए तैयारियों का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान, एसडीएम को बताया गया कि सिंचाई विभाग ने नाला के चैनलाइजेशन कार्य की शुरुआत की है, जिसमें अब तक 25 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार की नई पहल: मंत्री अब सीधे जनता से करेंगे संवाद 

एसडीएम ने तहसीलदार को तत्काल नाला क्षेत्र में अतिक्रमण चिन्हित करने और उन्हें हटाने के निर्देश दिए।

इसके अलावा, एसडीएम ने सिंचाई विभाग को शेष कार्य अगले 15 दिनों के भीतर पूरा करने का आदेश दिया, ताकि मानसून के दौरान जल निकासी की व्यवस्था सुचारू रूप से जारी रह सके।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(रामनगर) विद्यालयों में लापरवाही पर गिरी गाज, 17 अध्यापक-लिपिकों का वेतन रोकने के आदेश

प्रशासन बाढ़ की स्थिति को रोकने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से सक्रिय है। कार्य की प्रगति के आधार पर आगे की जानकारी समय-समय पर साझा की जाएगी।

Ad_RCHMCT