रामनगर-युवा संसद प्रतियोगिता में सांसदों में अहमद रजा प्रथम स्थान पर रहे तथा वादविवाद में अंजलि गोस्वामी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता 2024 के समापन पर समस्त प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं
प्रमाण पत्र प्रदान किये गए।यह प्रतियोगिता दिनांक 27अगस्त से 31अगस्त तक आयोजित की गई। प्रतियोगिता के पांचवें दिन सदन की कार्यवाही के उपरान्त वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अंजलि गोस्वामी प्रथम, हर्षिता पाठक द्वितीय व अंजु को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सांसदों की भूमिका में मानकों के अनुरूप प्रथम स्थान विदेश मंत्री अहमद रजा, द्वितीय स्थान नेता प्रतिपक्ष दिव्या आर्या व तृतीय स्थान अपेक्षा बिष्ट ने प्राप्त
किया।समापन सत्र में कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य प्रो.एम.सी.पाण्डे, मुख्य अतिथि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर के पूर्व प्राचार्य प्रो.आर.के.गुप्ता, विशिष्ट अतिथि राजकीय महाविद्यालय मालधनचौड़ से प्रो.जी.सी.पन्त,स्वामी श्री प्रभुदानंदन (रामकृष्ण मठ, हल्द्वानी),चीफ प्रॉक्टर प्रो.एस.एस.मौर्य व पुरातन छात्र
परिषद के अध्यक्ष गणेश रावत ने युवा संसद (तरूण सभा) प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्र छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।मुख्य अतिथि प्रो.आर.के.गुप्ता ने युवाओं को राजनीति में अधिक सक्रिय होने के लिए प्रेरित किया और संसदीय व्यवस्था तथा लोकतंत्र में नागरिकों के अधिकारों के महत्व पर विचार व्यक्त कर लोकतंत्र के महत्व और नागरिकों की भूमिका पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम संयोजक युवा संसद नोडल अधिकारी डॉ.जे.पी.त्यागी ने पांच दिवसीय कार्यक्रम की आख्या प्रस्तुत कर सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व संसद सत्र का संचालन लोकसभा अध्यक्ष सिमरन खौरिया द्वारा किया गया, जिसमें अंजु को प्रधानमंत्री और अनुज कुमार तथा आकाश कुमार को कैबिनेट सचिव नियुक्त किया गया।
प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं में हर्षिता जोशी गृहमंत्री,मौहम्मद अनस रक्षा मंत्री,हर्षिता पाठक स्वास्थ्य मंत्री,आकांक्षा रावत कृषि मंत्री, पूजा मेहरा परिवहन मंत्री,भावना मेहरा कपड़ा उद्योग मंत्री, अंजलि गोस्वामी पर्यटन मंत्री, मानसी बिष्ट वित्त मंत्री, अपेक्षा बिष्ट उद्योग मंत्री, जिया परवीन सिंचाई मंत्री, मनोज नेगी ग्रामीण विकास मंत्री, रितु कड़ाकोटी शहरी विकास मंत्री, उर्मिला जोशी वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री, अहमद रज़ा विदेश मंत्री, हर्षिता लघु उद्योग मंत्री,ज्योति रावत सांस्कृतिक मंत्री, कृतिका मंदोलिया महिला एवं बाल विकास मंत्री, दिव्या आर्य अल्पसंख्यक मंत्री, कमल सैनी कोयला मंत्री, राहुल शाह जल शक्ति मंत्री की भूमिका में रहे। प्रतियोगिता के दौरान अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर गहन चर्चा हुई।
विपक्ष ने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए, जिनमें बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, , पलायन, और कृषि जैसे मुद्दों पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किया गया। सत्ता पक्ष ने प्रभावी ढंग से इन सवालों का उत्तर दिया और अपनी नीतियों का बचाव किया।निर्णायक समिति में डॉ. लोतिका अमित, डॉ. दीपक खाती, डॉ. सुभाष पोखरियाल, डॉ.देवकीनंदन जोशी, डॉ. रश्मि,डॉ.रागिनी गुप्ता ने दायित्व निर्वहन किया। मंच संचालन डॉ. डी.एन.जोशी ने किया।
कार्यक्रम में प्रो.पुनीता कुशवाहा,प्रो.जगमोहन सिंह नेगी,डॉ.लवकुश चौधरी, डॉ.सुरेश चन्द्रा, डॉ.ललित मोहन,डॉ.देव आशीष डॉ.अलका राजौरिया, डॉ .मूल चन्द्र शुक्ल,डॉ.नीमा राणा,डॉ.अनुराग श्रीवास्तव, डॉ.दीपक खाती, डॉ.शिप्रा पन्त,डॉ.कृष्णा भारती,शोधार्थी सुखचैन सिंह व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।