सतपुली (पौडी)- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य को 18000 करोड रुपए की सहायता दी है। ऑल वेदर रोड बन कर तैयार हो रही है। 258 करोड रुपए का पैकेज टिहरी विस्थापितों को दिया गया है। उत्तर प्रदेश से हमें लगभग 400 करोड़ का लाभ मिला है। हमारी जो भी परिसंपत्तियों थी वह हमें प्राप्त हुई हैं।
उक्त बात रविवार को सतपुली स्थित कन्या विद्यालय परिसर में आयोजित कोरोना वॉरियर सम्मान समारोह के मौके पर उपस्थित स्थानीय जनता को संबोधित करते हुए प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने अपने संबोधन में कही।सम्मान समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।
श्री महाराज ने कोरोना काल मे अपने प्राणों की परवाह न करते हुए दिन रात सेवा कार्य में लगे आंगनवाड़ी, सहायिकाओं, आशा कार्यकत्रियों एवं महिला मंगल दल को अंगवस्त्र, उपहार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
सम्मान समारोह के दौरान सतपाल महाराज ने विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल में अनेक विकास योजना की स्वीकृति की जानकारी देते हुए क्षेत्रवासियों को अवगत कराया कि एक और जहां सतपुली में करोड़ों की लागत से 40 शैय्याओं वाले पर्यटक आवास गृह का निर्माण किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर होमस्टे सेंटर, फीसरी सेंटर, राजकीय महाविद्यालय सतपुली के नवनिर्मित भवन निर्माण, सोलर स्ट्रीट लाइट, मला बदरपुर और कांडाखाल क्षेत्र में 11 केवी फीडर के कार्य, सतपुली एवं एकेश्वर क्षेत्र में एलटी लाइन के स्थान पर एपी बिछाने सहित अनेक मोटर मार्गो सहित करोड़ों रूपये की योजनाओं की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है जिस पर शीघ्र ही कार्य प्रारंभ कर हो जाएगा।
सम्मान समारोह से पूर्व क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने झलपाड़ी से मां दीवा रसल्वाण तक ट्रक रूट का भी शुभारंभ किया। उन्होंने ट्रैकिंग दल में शामिल अनेक महिलाओं और पुरूषों को मां दीवा रसल्वाण के लिए रवाना किया। ट्रैकिंग दल को रवाना करने से पूर्व उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि मां दीवा रसल्वाण ब्रिटेन की दृष्टि से प्रसिद्धि प्राप्त करें। यहां पर ट्रैकर्स आयें और विश्व प्रसिद्ध सूर्योदय के अद्भुत दृश्य को देख कर आनंद उठाएं।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्रीमती अमृता रावत, भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुयश रावत, चौबट्टाखाल चुनाव प्रभारी राजेन्द्र धीरवा, सह प्रभारी अशोक ठाकुरली, भाजपा मण्डल अध्यक्ष बृजमोहन, महामंत्री अशोक बुडाकोटी, दिगम्बर, वरिष्ट भाजपा नेता वेदप्रकाश वर्मा, श्रीमती शाकुन्तला महिला मोर्चा अध्यक्ष, युवा मोर्चा अध्यक्ष यशराज, अनु. मोर्चा अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अंजना वर्मा, शक्ति केन्द्र अध्यक्ष सुरेन्द्र, देवेन्द्र ,पूर्व महामंत्री इन्द्रजीत भण्डारी, खण्ड विकास अधिकारी द्वारीखाल एवं जयहरीखाल, प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारीखाल, अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत अधिकारी, उपजिलाधिकारी सतपुली, बाल विकास अधिकारी द्वारीखाल, समस्त पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र समिति सदस्य, आगंनवाडी कार्यकर्ती, सहायिका, मिन्नी आंगनवाडी कार्यकर्ती, आशा कार्यकर्ती एएनएम आदि उपस्थित थे।