दुस्साहसः तड़के युवक को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, एक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। यहां सोमवार सुबह एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मुख्य आरोपी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि  सोमवार प्रातः 6 बजे के करीब करन निवासी कनखल की हाथीपुल कोतवाली एरिया में गोली मारकर हत्या कर दी गई। एसएसपी और एसपी क्राइम, एसपी सिटी, सीओ सिटी आदि अधिकारियों ने घटनास्थल पहुंच विभिन्न टीम को अनावरण के लिए लगाया था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडी लोकगीत 'कश्मीरी बॉर्डर' हुआ रिलीज

हत्या का मुख्य अभियुक्त हर्षित को वेपन के साथ टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। मृतक पर भी दस मुकदमे दर्ज होना पाया गया। अभियुक्त से टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। घटना को तीन हमलावर ने दिया अंजाम था।