बागेश्वर उपचुनाव-(अपडेट) जानिये आठवें राउंड के बाद 2177 मत से कौन है आगे

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर:बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है,जहां काउंटिंग के पहले और दूसरे राउंड में कांग्रेस ने बढ़त बनाई हुई थी,वहीं तीसरे राउंड और चौथे राउंड में बीजेपी ने बढ़त बना ली है,हालांकि बढ़त मात्र 1 वोट की है।आठवें राउंड के बाद उपचुनाव अपडेट
पार्वती दास BJP – 20850
बसंत कुमार CONG – 18673
अर्जुन देव UKD – 520
भगवती प्रसाद SP – 394
भागवत कोहली UPP – 170
NOTA – 805
भाजपा अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस से 2177 मत से आगे निकली।