हल्द्वानी-मंगलवार को कविता पत्नी श्याम सिह निवासी जवाहर नगर थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल द्वारा थाना बनभूलपुरा में आकर तहरीर दी गई गई कि मंगलवार को उसके देवर सुनील द्वारा अपना टैम्पू निकालने के दौरान जुनैद पुत्र अज्ञात की मोटरसाइकिल गिर जाने पर जुनैद पुत्र अज्ञात,नवी अहमद पुत्र अज्ञात,मौ0 जावेद पुत्र इन्तजार, फिरासत अली पुत्र स्व0 आले नवी, मौ0 आफताब पुत्र इन्तजार व फाजिल पुत्र अज्ञात के द्वारा सुनील के साथ बुरी तरह से मारपीट करने के दौरान स्वंय को बचाने पर उनके कपडे फाडकर अभ्रदता किए जाने के सम्बन्ध में तहरीर दी गई तहरीर के आधार पर थाना बनभूलपुरा में FIR NO 305/2023 U/S 147/149/323/354ख/506 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 निधि शर्मा के सुपुर्द की गयी।
प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे प्रचलित अभियान के क्रम में हरबन्स सिंह, एस०पी०सिटी हल्द्वानी भूपेन्द्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में टीम गठित की गई। म0उ0नि0 निधि शर्मा के द्वारा मय पुलिस टीम के प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुये त्वरित कार्यवाही कर घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरो को चैक किया गया । सीसीटीवी कैमरो की फुटेज के आधार पर प्रकरण में चिन्हित किये गये आरोपी जावेद पुत्र इन्तजार हुसैन निवासी वार्ड न0 15 जवाहरनगर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र—23 वर्ष,आरोपी फौजिल उर्फ फाजिल पुत्र लड्डन निवासी वार्ड न0 15 जवाहरनगर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र—23 वर्ष,आरोपी जुनैद पुत्र इन्तजार निवासी वार्ड न0 15 जवाहरनगर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र—25 वर्ष जो मुकदमा उपरोक्त में नामजद है। 03 आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार किया गया।
नोट:- थाना क्षेत्रार्न्गत साम्प्रदायिक सौहार्द/अराजकता फैलाने वाले व्यक्तियों पर थाना स्तर से लगातार सर्तक दृष्टि रखी जा रही है।
पुलिस टीम:-
1- नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा
2- उ0नि0 निधि शर्मा
3- कानि0 भूपाल सिह
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2024/01/Ad-GirijaParamedical.jpeg)
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2023/06/Ad-RenaissanceCollege-4.jpeg)
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2023/06/Ad-TulsiPustakBhandar.jpeg)