भारी बारिश की चेतावनी ‌के बीच इस जिले के स्कूलों में भी छुट्टी के आदेश

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में जारी भारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग ने मंगलवार, 12 अगस्त 2025 को भी बारिश की संभावना जताई है। इसको देखते हुए पौड़ी जिले में सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में 12 अगस्त को एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  शर्मनाकः सामूहिक दुष्कर्म का आरोप, नाबालिग को छत से फेंका, भड़का आक्रोश

भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा 11 अगस्त 2025 को जारी ऑरेंज अलर्ट के अनुसार, 12 अगस्त को गढ़वाल जनपद के कई स्थानों पर गर्जन, आकाशीय बिजली चमकने के साथ भारी वर्षा हो सकती है। इसके कारण नदियों, नालों और गधेरों में जल प्रवाह तेज़ होने की संभावना है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड भाजपा ने जारी की ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशियों की तीसरी सूची

पौड़ी जिले की जिला मजिस्ट्रेट एवं जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अध्यक्ष स्वाति एस. भदौरिया ने बताया कि छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह अवकाश घोषित किया गया है। प्रशासन ने सभी संबंधित अधिकारियों को अवकाश का पूर्ण पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड मे नदियों के जल स्तर में हो रही वृद्धि को देखते हुए इन डीएम को दिये निर्देश

जनपदवासियों से अपील की गई है कि वे मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट का गंभीरता से पालन करें और आवश्यक सावधानी बरतें।

Ad_RCHMCT