उत्तराखंड में भ्रष्टाचार पर एक बार फिर बड़ा प्रहार हुआ है। राज्य में धामी सरकार की जीरो टोलरेंस नीति का एक और उदाहरण सामने आया है। उत्तरकाशी में विजिलेंस टीम ने लोक निर्माण विभाग के अमीन टीका राम नौटियाल को ₹10,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार, टीका राम नौटियाल, जो प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग, भटवाड़ी कैंप कार्यालय, उत्तरकाशी में कार्यरत हैं, ने सड़क निर्माण के दौरान कटान हुई भूमि के मुआवजे के लिए शिकायतकर्ता से रिश्वत मांगी थी। शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस ने जाल बिछाया और 22 जनवरी 2026 को आरोपी को रिश्वत की रकम लेते हुए पकड़ लिया।
इस कार्रवाई के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है। धामी सरकार ने साफ संदेश दिया है कि भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। विजिलेंस द्वारा मामले की आगे की जांच भी जारी है।




