बिग ब्रेकिंग:-यहाँ पुलिस ने अन्तरराज्जीय गैंग का किया भंडाफोड़,धर्मकांटो के माप में धाधली करके राईस मिलरो को लगाते थे लाखो रूपयो का चूना, 06 आरोपी गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

Crime news

उधमसिंहनगर पुलिस ने धर्म कांटो के माप में धाधली करके राईस मिलरो को लाखो रूपयो का चूना लगाने वाले अन्तरराज्जीय गैंग का किया भंडाफोड़, 06 आरोपी गिरफ्तार।

धर्म कांटो के माप में धाधली करके राईस मिलरो को लाखो रूपयो का चूना लगाने वाले अन्तरराज्जीय गैंग का खुलासा 06 गिरफ्तार

जालसाजी करने में हाईटेक तकनीकि चिप व रिमोर्ट का करते थे प्रयोग।

नव युवको को गुमराह करके मोहरो की तरह करते थे उनका इस्तेमाल।

पकडे गये गैग के पूरे बिछाये गये नेटवर्क का किया जायेगा सफाया।

दिनांक 09/04/2023 को वादी मुकदमा सुरेश चन्द्र पुत्र शंकर दत्त मैनेजर मैसर्स अनिल कुमार अमित कुमार राईस मिल खटीमा रोड सितारगज जिला उधम सिंह नगर के द्वारा थाने पर दी गई तहरीर बावत अभियुक्तगण द्वारा राईस मिल के काँटे में इलैक्ट्रोनिक चिप लगाकर फर्म के साथ लाखो रूपयो की धोखाधड़ी करने सम्बन्धी दी थी

के आधार पर हस्व आदेश प्रभारी निरीक्षक महोदय के थाना हाजा पर FIR NO- 101/2023 धारा 420 IPC बनाम सुरबीन सिह राणा आदि पंजीकृत किया गया श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिंह नगर के द्वारा वांछित अभियुक्तों की धरपकड हेतु प्रभारी निरीक्षक सितारगंज के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गयाउक्त टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी सितारगंज के निकट पर्यवेक्षण में सितारगंज तथा उसके आसपास के क्षेत्रो में लगी राईस मिलो के धर्मकांटो पर चिप लगाकर लाखो की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का खुलासा करने हेतु गठित की गई

पुलिस टीम द्वारा अभियोग में साक्ष्य संकलन करने की कार्यवाही करते हुए धर्मको लगाकर लाखो की धोखाधडी करने वाले पूरे गैंग को चिन्हित करते हुए सुरागरसी पतारसी कर दिनांक 12.04.2023 की रात्रि में सिसईखेड़ा तिराहे के पास से कुल 06 नफर अभियुक् गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अपराध में प्रयुक्त एक इलेक्ट्रानिक चिप डिवाइस तथा रिमोट कन्ट्रोल 04 मल्टीमीडिया मोबाईल बरामद किये गये।

यह भी पढ़ें 👉  इटली में नौकरी दिलाने का झांसा, युवक से 11 लाख की ठगी, बेटा विदेश पहुंचा तो हुआ खेल!

अभियुक्तगणो से की गई पूछताछ में पता चला कि उनके द्वारा वर्ष 2021 से अब तक 1-मंगलम राईस मिल नानकमत्ता 2- जिन्दल राईस मिल खटीमा रोड सितारगज 3-रामा फूड बिजटी रोड सितारगंज 4- गोविन्दा फूड सितारगंज 5-एमबी राईस मिल सितारंगज में चोरी छिपे जाकर इलेक्ट्रानिक चिप को धर्मकाटें के प्लेटफार्म से सिस्टम में जाने वाली वायर मे लगाकर चिप को हिडन करते थे और जब राईस मिल में माल बेचने जाते थे तो रिमोट का इस्तेमाल कर गाडी में भरे वास्तविक बजन को बढाने में चिप व रिमोर्ट का इस्तेमाल करके वजन में हेरफेर कर लाखो का मुनाफा कमाते थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में अफसरशाही में हलचल, नैनीताल समेत 5 जिलों के डीएम बदले, इन्हें मिली जिम्मेदारी

अभियुक्त राजीव मसीह द्वारा बताया कि चिप को प्रोग्राम किये रहते है जिसे रिमोर्ट से कनेक्ट किया जाता है। कार्यवाही से पुलिस में जनता का विश्वास बढ़ा है व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को नकद पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने 1456 अभ्यर्थियों को दी सरकारी नौकरी की सौगात

अभियुक्त का नाम पता- 1- सुरवीन सिह राणा पुत्र बादाम सिह निथारु तिसौर थाना सितारगंज जिला उधम सिह नगर उम्र 32 वर्ष,

2- अमित कुमार पुत्र सुग्रीव कुमार नि. ग्राम गोठा सितारगंज जिला उधम सिह नगर उम्र 19 वर्ष 3- अक्षय कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद नि. कैलाशपुरी थाना सितारगंज जिला उधम सिह नगर उम्र 27 4- अमित कुमार गुप्ता पुत्र नन्द किशोर गुप्ता नि. सिसैयखेडा नानमक्ता थाना नानकमत्ता जिला उधम सिह नगर उम्र 34 वर्ष

5- राजीव मसीह पुत्र रहमत मसीह नि. विजय विहार सेक्टर- 5 दिल्ली उम्र 48 वर्ष 6- शेरखान उर्फ मोन्टी पुत्र सगीर अहमद नि. ग्राम किला थाना अगवानपुर जिला मेरठ उम्र 37 वर्ष अभिगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

बरामदगी-
1- एक इलक्ट्रानिक चिप डिवाइस, रिमोट कन्ट्रोल 2-04 मल्टी मीडिया मोबाईल
“एसएसपी ऊधम सिंह नगर द्वारा पुलिस टीम को 2000 नकद ईनाम की घोषणा”

Ad_RCHMCT