बिग ब्रेकिंग:-यहाँ नाबालिक किशोरी का अपहरण करने वाला गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

जसपुर:-सोमवार को रात्रि में जसपुर क्षेत्र शादी के लिए बहला फुसलाकर विक्की उर्फ़ मोo सैफ़ घर से भागकर अपह्रण कर ले गया था।

यह भी पढ़ें 👉  महिला तस्कर गिरफ्तार! 2.5 किलो गांजा बरामद, कीमत 1 लाख रुपये

अपहर्ता के पिता की तहरीर के आधार पर कोतवाली जसपुर में मुक़दमा fir no-40/23 धारा 363/366 ipc पंजीकृत किया गया था।

उच्चाधिकारीगण के आदेश व निर्देंशन में जसपुर पुलिस द्वारा आज मंगलवार को अपहर्ता को सकुशल बरामद कर अभियुक्त विक्की उर्फ़ मोo सैफ़ को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को मान्नीय न्यायालय पेश कर अग्रिम कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(उत्तराखंड) नाबालिगों के यौन उत्पीड़न के आरोपी शिक्षक को पुलिस ने बिजनौर से किया गिरफ्तार, भेजा जेल

गिरफ़्तार अभियुक्त-विक्की उर्फ़ मोo सैफ़ पुत्र मोo उस्मान निवासी मोहल्ला जुलहान थाना जसपुर उम्र 20 वर्

Ad_RCHMCT