बिग ब्रेकिंग:-यहाँ नाबालिक किशोरी का अपहरण करने वाला गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

जसपुर:-सोमवार को रात्रि में जसपुर क्षेत्र शादी के लिए बहला फुसलाकर विक्की उर्फ़ मोo सैफ़ घर से भागकर अपह्रण कर ले गया था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में अफसरशाही में हलचल, नैनीताल समेत 5 जिलों के डीएम बदले, इन्हें मिली जिम्मेदारी

अपहर्ता के पिता की तहरीर के आधार पर कोतवाली जसपुर में मुक़दमा fir no-40/23 धारा 363/366 ipc पंजीकृत किया गया था।

उच्चाधिकारीगण के आदेश व निर्देंशन में जसपुर पुलिस द्वारा आज मंगलवार को अपहर्ता को सकुशल बरामद कर अभियुक्त विक्की उर्फ़ मोo सैफ़ को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को मान्नीय न्यायालय पेश कर अग्रिम कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी से सीएम का सख्त संदेश — अब नहीं सहेंगे पहचान से खिलवाड़!

गिरफ़्तार अभियुक्त-विक्की उर्फ़ मोo सैफ़ पुत्र मोo उस्मान निवासी मोहल्ला जुलहान थाना जसपुर उम्र 20 वर्

Ad_RCHMCT