गंगोत्री राजमार्ग पर सड़क पर पलटा वाहन,एस0डी0आर0एफ उत्तराखंड पुलिस ने दो यात्रियों को किया रेस्क्यू
आज दिनाँक 03 सितंबर 2024 को जनपद उत्तरकाशी की चौकी भटवारी से सूचना मिली कि गंगोत्री राजमार्ग में हल्कूघाट के पास एक गाड़ी रोड पर पलट गई है।
उक्त सूचना मिलते ही एस0डी0आर0एफ टीम अपर उपनिरिक्षक पंकज घिल्डियाल के नेतृत्व में घटनास्थल हेतु रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य शुरू किया। वाहन में दो लोग सवार थे। दोनों घायलों को टीम द्वारा रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया। उक्त दोनों घायल व्यक्ति ग्राम मुखवा, उत्तरकाशी के निवासी हैं।