Corbetthalchal dehradun- अंतिम परीक्षा परिणामः-
उत्तराखण्ड प्रान्तीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के अन्तर्गत साधारण ग्रेड चिकित्सा अधिकारी के रिक्त 276 बैकलॉग पदों का अन्तिम परीक्षा परिणाम
उत्तराखण्ड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा विज्ञापन संख्या उ०चि० से०च०बो०/परी०/19/2024-25/173, दिनांक 27 फरवरी 2025 के माध्यम से उत्तराखण्ड प्रान्तीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के अन्तर्गत साधारण ग्रेड चिकित्साधिकारी के रिक्त 276 बैकलॉग पदों पर चयन हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया गया, जिसके क्रम में दिनांक 07 मई 2025 (बुधवार) से 20 मई 2025 (मंगलवार) तक अर्ह अभ्यर्थियों की साक्षात्कार परीक्षा कार्यालय उत्तराखण्ड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड में आयोजित की गई।

बोर्ड द्वारा निर्धारित मानकों के आधार पर साक्षात्कार परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त किये गये कुल अंकों, जिसमें मौखिक परीक्षा (Viva) तथा एम०बी०बी०एस० परीक्षा, अत्तिरिक्त शैक्षिक अर्हता, तथा अनुभव के आधार पर प्राप्त अंक सम्मिलित है, के आधार पर रिक्तियों की संख्या के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों की श्रेष्ठता सूची (Merit List) श्रेणी/उप श्रेणीवार तैयार की गई है। श्रेष्ठता सूची में ऊर्ध्व एवं क्षैतिज आरक्षणों को लागू करते हुए अन्तिम परीक्षा परिणाम पत्र संख्या- उ०चि० से०च०बो०/परी०/19/2024-25/426, दिनाक 04 जून 2025 द्वारा बोर्ड की आधिकारिक वैबसाइट www.ukmssb.org के माध्यम से प्रसारित कर दिया गया है।


