बड़ी खबर- युवक से मारपीट मामले का वीडियो वायरल होने के बाद चौकी प्रभारी लाइन हाजिर

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी में लापरवाही के बाद अब दुर्व्यवहार के मामले भी सामने आने लगे हैं। ऊधमसिंह नगर जिले के रूद्रपुर की आदर्श कॉलोनी चौकी इंचार्ज संदीप पिलख्वाल को शहर विधायक शिव अरोरा की नाराजगी के बाद तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः इस जिले में एसएसपी ने दरोगाओं के बदले दायित्व

यह कार्रवाई एक सिख युवक के साथ मारपीट और अभद्रता के मामले में की गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

इस मामले को लेकर आज व्यापारियों ने भी प्रदर्शन किया और चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। विधायक शिव अरोरा ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी से बात की, जिसके बाद चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- अनियंत्रित कार संकेत बोर्ड से टकराने से युवक की मौत

विधायक ने कहा कि पुलिस का किसी भी आम या खास नागरिक के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संदीप पिलख्वाल की शिकायतें लगातार अधिकारियों के पास आती रही हैं और उनके दबंगई के कई किस्से भी सामने आ चुके हैं। कल रात की घटना ने इस स्थिति को और गंभीर बना दिया, जिसके चलते विधायक को हस्तक्षेप करना पड़ा।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali