बड़ी खबर-रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में स्वास्थ्य सेवाएं दुरुस्त करने को लेकर नागरिकों ने उठाई आवाज

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal रामनगर-प्रतिनिधिमंडल की मांग, रामदास जोशी संयुक्त चिकित्सालय रामनगर में रेडियोलॉजिस्ट, हड्डी रोग सर्जन, ईएनटीसर्जन ,टेक्नीशियन की अविलम्ब तैनाती हो।


रामदत्त जोशी संयुक्त चिकित्सालय रामनगर में आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों, सिविल सोसाइटी से जुड़े लोग  मुख्य चिकित्सा अधीक्षक विनोद कुमार टम्टा से उनके कार्यालय में मिले तथा उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं दुरुस्त करने का अल्टीमेटम दिया तथा सुधार न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।


प्रतिनिधि मंडल ने सीएमएस बीके टम्टा से स्वीकृत पदों के सापेक्ष कार्यरत डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, टेक्नीशियन  के बारे में जानकारी ली । सीएमएस द्वारा जानकारी दी गई की चिकित्सा अधिकारीयों के कुल  31 पद स्वीकृत है जिनके सापेक्ष में 11 पदों पर वर्तमान में डॉक्टर नियुक्त हैं। तथा चिकित्सा अधिकारियों के 19 पद रिक्त है।

पैरामेडिकल स्टाफ एवं कार्यालय स्टाफ के स्वीकृत पद 53 के सापेक्ष केवल 25 पदों पर ही कर्मचारी कार्यरत हैं जबकि 28 पद रिक्त है।  सीएमएस बीके टम्टा ने प्रतिनिधि मंडल को बताया कि उनके द्वारा अस्पताल को सुगमता से चलाने के लिए रेडियोलॉजिस्ट, हड्डी रोग सर्जन, ईएनटी सर्जन ,टेक्नीशियन की तत्काल जरूरत है जिसके लिये उच्च अधिकारियों को समय-समय पर उनके द्वारा पत्र लिखे गये है।

प्रतिनिधि मंडल ने शासन प्रशासन से मांग की है कि स्वीकृत पदों के सापेक्ष सभी पदों पर तत्काल चिकित्सा अधिकारियों तथा कार्मिकों की नियुक्ति की जाए प्रतिनिधि मंडल ने  सीएमएस से निवेदन किया है मरीजों की सुविधा के लिए  ब्लड सेन्टर एवं इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों के मोबाइल नंबर बोर्ड पर डिस्प्ले किये जाए।

प्रभात ध्यानी  ने बताया कि शीघ्र ही आम जनता की बैठक कर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री ,स्वास्थ्य सचिव, डीजी हेल्थ, जिलाधिकारी ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भेजा जाएगा तथा मांग पूरी न होने पर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।

प्रतिनिधि मंडल में प्रभात ध्यानी,ललित उप्रेती, गिरीश चंद्र आर्य, प्रदीप कुमार, पान सिंह नेगी, लालता प्रसाद श्रीवास्तव, मोहन चंद्र तिवारी,सुमन जोशी, सरस्वती जोशी, तुलसी छिम्बाल, आसिफ, सुनील , संजय मेहता, नवीन तिवारी, गोविंद सिंह विष्ट, सूरज चौधरी, योगेश सती, हरीश प्रकाश , चंद्रशेखर जोशी , महेश जोशी आदि थे।

Ad_RCHMCT