परीक्षाफल सुधार परीक्षा 18 जुलाई से
रामनगर-उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा हाई स्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षाफल सुधार परीक्षा 18 जुलाई से किए जाने का निर्णय लिया गया है। उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सभापति महावीर सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में आयोजित परीक्षा समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
परिषद सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट “परीक्षाफल सुधार परीक्षा” वर्ष 2024 (प्रथम) एवं वर्ष 2023 (तृतीय) के परीक्षा कार्यक्रम निर्धारण हेतु परीक्षा समिति की शिक्षा निदेशालय में बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें परीक्षा समिति द्वारा सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद्, रामनगर (नैनीताल) द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट “परीक्षाफल सुधार परीक्षा वर्ष 2024 (प्रथम) एवं वर्ष 2023 (तृतीय) की लिखित / सैद्धान्तिक परीक्षाएं दिनांक 18 जुलाई, 2024 से आरम्भ होकर दिनांक 24 जुलाई, 2024 के बीच कराई जाएंगी।
हाई स्कूल की 18 जुलाई गुरुवार को हिन्दी, 19 जुलाई शुक्रवार को अंग्रेजी, 20 जुलाई शनिवार को उर्दू तथा संस्कृत, 22 जुलाई सोमवार को गणित, गृह विज्ञान (केवल बालिकाओं के लिए), 23 जुलाई मंगलवार को सामाजिक विज्ञान तथा 24 जुलाई बुधवार को विज्ञान विषय की परीक्षा होगी। जबकि इण्टरमीडिएट में 18 जुलाई गुरुवार को हिन्दी, कृषि हिन्दी (केवल कृषि भाग II के लिए), अंग्रेजी, संस्कृत, 19 जुलाई शुक्रवार को इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, गृहविज्ञान, ड्राइंग एण्ड पेंटिग राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र शिक्षा शास्त्र, सेन्य विज्ञान,
20 जुलाई शनिवार को गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, लेखा शास्त्र, व्यावसायिक अध्ययन, कम्प्यूटर, 23 जुलाई मंगल को कृषि शस्य विज्ञान प्रथम प्रश्न पत्र (केवल कृषि भाग-1 के लिए) कृषि वनस्पति विज्ञान द्वित्तीय प्रश्न पत्र (केवल कृषि भाग 1 लिए) कृषि भौतिकी एवं जलवायु विज्ञान तृतीय प्रश्न पत्र (केवल कृषि भाग 1 के लिए) कृषि गणित तथा प्रारम्भिक सांख्यिकी पंचम् प्रश्न पत्र (केवल कृषि भाग 1 के लिए कृषि अर्थशास्त्र सप्तम प्रश्न पत्र (केवल कृषि भाग II के लिए) कृषि जन्तु विज्ञान अष्टम् प्रश्न पत्र (केवल कृषि भाग II के लिए) कृषि रसायन विज्ञान दशम् प्रश्न पत्र (केवल कृषि भाग II के लिए) विषय की परीक्षा होगी। परीक्षाफल सुधार परीक्षा 2024 के लिए हाईस्कूल के 10,724 तथा इंटरमीडिएट के 11,163 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।