कार्यालय आदेश
इस कार्यालय के आदेश सं०-क-138/1-13, दिनांक 14.08.2024 को संशोधित करते हुए मुख्य वन संरक्षक,उपयोग,गैर प्रकाष्ठ वन उपज एवं आजीविका, उत्तराखण्ड, देहरादून का प्रभार श्री नरेश कुमार, अपर प्रमुख वन संरक्षक, गढ़वाल, पौड़ी को अतिरिक्त रूप अग्रिम आदेशों तक दिया जाता है, जिसके लिये उन्हें कोई अतिरिक्त वेतन-भत्ता देय नहीं होगा।
श्री नरेश कुमार, अपर प्रमुख वन संरक्षक, गढ़वाल, पौड़ी को निर्देश दिये जाते हैं कि वे तत्काल मुख्य वन सरंक्षक, उपयोग, गैर प्रकाष्ठ वन उपज एवं आजीविका, उत्तराखण्ड, देहरादून का कार्यभार श्री सुशांत कुमार पटनायक, मुख्य वन संरक्षक से ग्रहण करते हुए कार्यभार का प्रमाण पत्र इस कार्यालय को प्रेषित करना सुनिश्चित करें।